1 अगस्त 2020
हरदा जिला किसानों का धरना प्रदर्शन
भारतीय किसान संघ जिला हरदा द्वारा प्रमुख माँग समर्थन मूल्य पर मूँग ख़रीदी सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के पाँचवे दिन सिराली तहसील द्वारा प्रदर्शन किया गया,कार्यकर्ताओं द्वारा धरनास्थल पर सरकार की सद्बुद्धि हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।शासन, प्रशासन से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति पाँच दिनों से किसानों की सुध लेने धरनास्थल पर नहीं आया। ये सरकार की कथनी और करनी को परिलक्षित करता है।शीघ्र सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो ग्राम इकाई स्तर पर आंदोलन किया जावेगा। छठे दिन 1 अगस्त को खिरकिया तहसील द्वारा आंदोलन किया जावेगा।
मुख्य रूप से– प्रान्त महामंत्री चंद्रकांत गौर, लोकेंद्र तिवारी संभागीय अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत, जिला सहमंत्री राजनारायण गौर,बालकृष्ण मलगाये, रामकृष्ण कुशवाह तहसील अध्यक्ष दुर्गेश चौहान, मंत्री विनय पटेल,विजेश मुकाती, जितेंद्र शर्मा,सत्यनारायण गौर,शिवनारायण गौर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरदा से विजय रामटेक की रिपोर्ट