भोपाल : गुरूवार, जुलाई 16, 2020, 17:31 IST
खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मंत्रालय में गुरूवार को धार्मिक विधि-विधान से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, सचिव खनिज साधन एवं प्रबंध संचालक श्री सुखवीर सिंह, अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। मंत्री श्री सिंह को सभी लोगों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।