भोपाल : गुरूवार, जुलाई 16, 2020, 17:46 IST
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में आज भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किये। उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ से प्रदेश को कोरोना संकट से रक्षा प्रदान करने और सुख-समृद्धि की कामना की।
वित्त मंत्री ने सर्किट हाऊस में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से मुलाकात भी की। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कोरोना नियंत्रण के लिये जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन हर हालत में किया जाये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राम कोटवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।