वनमण्डलाधिकारी ने वन परिक्षेत्र कार्यालय बिनेका में ग्रामीणों एवं वन समिति सदस्यों के साथ की बैठक

16 जुलाई 2020, अमित श्रीवास्तव

वनमण्डलाधिकारी ने वन परिक्षेत्र कार्यालय बिनेका में ग्रामीणों एवं वन समिति सदस्यों के साथ की बैठक

वन समीपवर्ती ग्राम एवं वन ग्रामों में बसने वाले ग्रामीणों के साथ 16/07/2020 को वन मण्डल अधिकारी औबेदुल्लागंज विजय कुमार ने बैठक की जिसमें वन ग्रामों एवं समीपवर्ती ग्रामों में रहने वाले रहवासियों की समस्याएं सुनी इसमें पशुओं के पीने के पानी की समस्या के साथ ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनकर तुरंत उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए बैठक में ग्राम वन समिति बिनेका,आलमपुर,पाँजरा, ग्राम के रहवासियों उपस्थित हुए जिसमें पशुओं के पीने के पानी की समस्या पशुओं को चराने के लिए रास्ता दिए जाने की समस्या सुलझाई गई साथ ही ग्रामीणों की वन विभाग से संबंधित शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश अधिकारी कर्मचारियों को वन मण्डल अधिकारी द्वारा दिए गए बैठक में अधीक्षक बी पी सिंह,रेंजर बिनेका टी आर कुलस्ते, रेंजर जे आर प्रभाकर, एवं वन कर्मचारी तथा मनमोहन अध्यक्ष वन समिति बीनेका, खन्नाराम समाजसेवी ग्राम जैत तथा समस्त ग्रामों से लगभग 50 से 60 लोग उपस्थित रहे जिसमें वन ग्राम समितियों के सदस्यों को वृक्षारोपण की फेंसिंग के अंदर मवेशी प्रवेश न करने देने हेतु आग्रह भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »