16 जुलाई 2020
इछावर से जलील खाँन
इछावर में नगर में कोरोना का विस्फोट। आज 3 लोगो की जांच आई पॉजिटिव।
जिसमे 2 पुरूष ओर 1 महिला शामिल है। वार्ड नंबर 3 मे दो एक वार्ड नंबर 9 मे कोरोना पाँजेटिव मिले है। तमाम तरह के प्रयास के बाद भी नही रुक रहा है कोरोना के बढ़ते मामले।
शासन और प्रशासन की अनदेखी के चलते बड़ रहे पॉजिटिव मरीजो की संख्या। बाजार में भीड़ दिखाई देती है और बैंकों में भीड़ दिखाई देती है जहाँ पर न सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाता है और न ही मास्क लगाए जाते है।
इछावर प्रशासन कोई अंकुश नही लगा रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीण व इछावर नगर की जनता को उठाना पड़ता है।
आज फिर 3 पॉजिटिव केस मिले है अब तक इछावर नगर में कोरोना की संख्या बढ़कर हुई 7 सभी केस अभी एक्टिव है ।