16 जुलाई 2020, जबलपुर
मेट्रो हॉस्पिटल का कर्मचारी निकला पॉजिटिव
जबलपुर नगर के मेट्रो हॉस्पिटल का भी कर्मचारी आया पाजिटिव। आज प्राप्त रिपोर्ट में एक और हॉस्पिटल का कर्मचारी पोजिटिव पाया गया, जिसको पहली बार 5 जुलाई को बुखार की शिकायत हुई थी, पिछले दिनों से कर्मचारी घर पर ही था। जिसने चार – पांच दिन पूर्व विक्टोरिया हॉस्पिटल में सैंपल दिया था। उक्त कर्मचारी दिनांक 27 एवं 28 जून को एक शादी समारोह में शामिल होने शहर के बाहर भी गया था।