13 जुलाई 2020,
इछावर
इजनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमला नोआबाद में आज भी ग्राम में लोगों को नहीं मिल रहा मूलभूत सुविधाओ का लाभ।
लोग परेशान हैं। सड़क की समस्या है। आज भी कीचड़ दलदल में से निकलने को मजबूर है ग्राम के लोग।
बीचो बीच प्रसिद्ध मंदिर है जहा भी C C सड़क बनाई गई है लेकिन नाली का निर्माण नही किया गया जिससे कि भगवान के दर्शन करने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । और 1 मेंन रोड़ है जिसमे सभी ग्राम वासियो का आना जाना लगा रहता है। लेकिन उस रोड़ पर कीचड़ का अंबार लगा है। लेकिन ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही।
इस मामले मे जब पंचायत सचिव या सरपंच से बात करना चाही तो उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। बड़ी बात यह है सरकार की तमाम योजनाएं जो आज जनता के लिए बनाई है उनका लाभ ग्राम पंचायत के द्वारा आज तक नहीं दिया गया। उसका जिम्मेदार कौन समझने वाली बात यह है इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है? यह तो वरिष्ठ अधिकारियों को ही देखना है।
जलील खान