भोपाल : सोमवार, जुलाई 13, 2020, 17:01 IST
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह ने सोमवार को मंत्रालय में पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। श्री सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के घर में भी बिजली का बल्ब जलना चाहिये।
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को दी गयी राहत का पात्र उपभोक्ताओं को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, सचिव श्री आकाश त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।