13 जुलाई 2020, भोपाल, रिद्धिमा
राजधानी में रविवार काे 102 नए काेराेना मरीज मिले।
शहर में अब 3823 काेराेना संक्रमित हाे चुके हैं।राजधानी के विभिन्न एसडीएम ने कलेक्टर को सुझाव दिया है कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहां कंटेनमेंट घाेषित कर तीन-चार दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा सकता है। इससे अस्पतालों में पलंग भी खाली होंगे और स्थिति पर भी नियंत्रण हो सकेगा। जिन बाजारों में दुकानदार काेविड एसओपी का पालन नहीं कर रहे, उन पर सख्ती कर प्रतिष्ठान को चार-पांच दिन तक सील कर सकते हैं।