13, जुलाई 2020, नसरुल्लागंज
पुलिस को मिली सफलता 400 ग्राम अफीम के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त
नसरुल्लागंज पुलिस को दिनांक 11 /07/2020 को मुखबिर की सूचना पर 2 व्यक्ति 1 मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ अफीम लेकर आएं जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दी गयी।
जिससे पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस रवाना की गई।
जिस पर अतरौलिया नहर के पास दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 16 बीजी 39 04 जो मुखबीर द्वारा बताया गया था जिसको रोकने का प्रयास किया मोटरसाइकिल भगाने पर जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पूछने पर अपना नाम जगदीश पिता कालू सिंह सोंधिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डोवड़ा तहसील झालावाड़ राजस्थान वही दूसरा नागु सिंह पिता विजय सिंह सोंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी डाबड़ा तहसील झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला बताया।
जिसकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से 400 ग्राम अफीम कीमत 65000 रुपए एवं एक मोटरसाइकिल जप्त कर कुल मसुरका 95000/– का जप्त करने मैं सफलता हासिल की गई। वही मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई,व,अप क्र383/20 धारा,8/18 एनडी पीएस एक्ट की पंजीबद्ध किया गया।
इस कार्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा के निर्देश में थाना प्रभारी मनोज सिंह उप निरीक्षक राहुल सिंह राजपूत वह पुलिस टीम उपस्थित रहे।
शरीफ खान