अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश नसरुल्लागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

11 july 2020, नसरुल्लागंज


अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश नसरुल्लागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता


नसरुल्लागंज दिनांक 25 5 2020 को महेश पिता बालक चंद चक्रवर्ती 30 वर्ष निवासी रुजन खेड़ी द्वारा गुमशुदगी की का मामला दर्ज करवाया गया था।

बताया गया था कि मेरा साला शिवा बिना बताए अपनी बहन के घर रुजन खेड़ी से करीब 20 दिन पहले चला गया जिसे काफी तलाश करने के बाद नसरुल्लागंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई वही नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा कायमी होने के बाद से तलाश शुरू की गई काफी तलाशने के बाद पता नहीं चला सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में टीम गठित की गई गुम इंसान की जांच में संदेही मुकेश पिता कैलाश प्रजापति राकेश को सन्नाटा पिता रामप्रसाद राज कुमार पिता कैलाश निवासी ग्राम छिदगांव मौजी से पूछताछ की गई जो तरह-तरह की बातें कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा जिससे शक्ति से पूछताछ करने के, पर बताया कि आज से करीब दो-तीन महीने पहले महेश के खेत पर हमारा शिवा से विवाद हो गया था जिसके कारण हम तीनों ने मिलकर शिवा को पीट-पीटकर जान से खत्म कर दिया बाद में हमने अनिरुद्ध ठाकुर के खेत में गला दिया जिसकी निशानदेही पर सब बरामद कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने में सफलता हासिल की गई है व अप क्रमांक 376 /2020 धारा 302 201 120 बी भा द वि पंजीबद्ध किया गया इस कार्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में मनोहर सिंह थाना प्रभारी नसरुल्लागंज उप निरीक्षक राहुल राजपूत पदम सिंह आनंद गुर्जर एवं पुलिस बल उपस्थित रहा.

शरीफ खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »