इछावर के ग्रामीण क्षैत्रों मे विधूत मण्डल के अधिकारियों ने की कार्यवाही।

11 july 2020

 इछावर के ग्राम ब्रिजिसनगर , नादान, समापुरा, वीरपुरा ,गुराडी, कनेरिया, आदि गाँवों  मे की  विधूत उपभोक्ताओं पर कार्यवाही ।

  बाकाया उपभोक्ताओं को नोटिस देने के बाद भी नहीं कर रहे  थे  बिजली  बिल जमा,  साथ  ही  लाकडाउन के वक्त विभाग ने तमाम नियमों मे ढील दी थी। इसके बाद भी  विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा  बिल जमा नहीं किए जाने उपरांत विभाग द्वारा मजबूरी मे उक्त कार्यवाही  की गई ।बताया जाता है कि  कार्यवाही । बडे बाकयादार उपभोक्ताओं के यहाँ से निम्मन वाहान को जप्त किया गया है। ।

(1) जफर मोहम्मद /नज्फ मोहम्मद ग्राम वीरपुरा एक ट्रेक्टर  सोनालिका। 

(2) अनवर खाँ / मोहम्मद खाँ- ग्राम समापुरा एक मोटरसाइकिल ।

(3)अजीज खाँ /शेख उमराव- ग्राम समापुरा एक मोटरसाइकिल । 

(4) गोरेलाल /रामलाल – ग्राम गुराडी -एक मोटरसाइकिल 

(5)राजाराम/रंजीत सिहं -ग्राम-बावडिया नवाबाद ,एक मोटरसाइकिल।

(6)भंवर जी/ धर्मा।.-ग्राम -कनेरिया – एक ट्रेकटर 

(7)हरिलाल /भवनी ,-ग्राम  सेवानिया , एक  मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। 

कुल 02 ट्रैक्टर 05 मोटरसाइकिल 

बडे बाकायादार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही कर   इछावर म.प्र. विधूत मंण्डल अधिकारी  ऐई श्रीचंद्रशेखर  एवं ग्राम ब्रिजिसनगर नगर के जेई राजेन्द्र देवडा सहित विधूत मण्डल कर्मचारियो ने जप्त की है ।  ग्रामीणों मे इस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है। 

जलील खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »