6 जुलाई 2020, टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट
रहटगांव में सिद्ध हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व बहुत ही सादगी से मनाया गया
रहटगांव मे गुरु पूर्णिमा के उपलॄक्ष मे सिद्ध हनुमान मंदिर में गुरु सियाराम दास जी महाराज का शिष्य द्वारा पूजन अर्चन किया गया सिद्ध हनुमान मंदिर के महंत महाराज जी ने सभी शिष्यों को आशीर्वाद दिया गया वहीं सभी ने सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए हाथ सेनीटाइजर करके ही मंदिर के अंदर प्रवेश किया । भक्तों द्वारा मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया ।