भोपाल में चलेंगी 300 नई बसें

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

भोपाल में चलेंगी 300 नई बसें

22 रूट से शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी यात्री परिवहन सुविधा

भोपाल : 06 जुलाई 2020

              भोपाल शहर में जन सुविधा की दिशा में शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में  यात्री आवागमन सुलभ बनाने के लिए 300 नई बसें चलाई जाएगी। संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत ने भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के अधिकारियों को शहर के दूरस्थ क्षेत्रों के रहवासियों को इसका अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। पूरे भोपाल में 22 रूट पर 300 नई बसें चलाई जाएगी। इनमें शहर के दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़ते हुए 11  नए रूट शामिल है।  

                श्री कियावत ने निर्देश दिए कि शहर के वे दूरस्थ क्षेत्र और कॉलोनी जिनमें सार्वजनिक परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं है उनके रहवासियों को इसका लाभ पहुंचाया जाना चाहिए। कोलार, होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, बैरसिया जैसे क्षेत्रों, कलोनी में बस का शुरुआती केंद्र रखा जाए। इस योजना से जाट खेड़ी, भौरी, संस्कार उपवन कोलार, सेमर, बरनाला, दानिश कुंज, टीबी अस्पताल,जागरण लेकसिटी ,गांधी  नगर ,बैरसिया ,एलएनसीटी, कृष्णा हाइट बैरागढ़ चीचली और सलैया जैसे क्षेत्र लाभान्वित होंगे। बीसीसीएल द्वारा अमृत योजना में शहरी परिवहन को उच्चस्तरीय और सुलभ बनाने की पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »