6 जुलाई 2020,टिमरनी से विजय रामटेक की रिपोर्ट
एम पी बोर्ड कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया
रहटगांव एलएलपी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा दसवीं का परिणाम 50% रहा 61 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से प्रथम स्थान 15 को द्वितीय स्थान पर 14 पूरक 8 को अनुत्तीर्ण 24 रहे ।जिसमें आयुष बिल्लौरे पिता सुरेंद्र बिल्लौरेने 96.5% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही नयन राजगीरे पिता गणेश राजगीरे ने 92.5% अंक प्राप्त किए शाला परिवार ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी ।