5 जुलाई 2020
बुधनी विधानसभा में ग्राम बगबाड़ा में खेतों की बिजली नही मिलने से किसान परेशान
मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन। बिजली नही मिलती तो किसान उग्र आंदोलन करने पर मजबूूूर।
कुछ हफ़्तों से किसानों को 2 से 3 घंटे खेत की बिजली मुश्किल से मिल रही है जिससे किसानों की धान की फसल एवं रोप सूखने लगी। कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया लेकिन समस्या का हल नही हुआ । एसडीएम ने आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर में बिजली मिलने लगेगी।
ज्ञापन देने बालो में मुख्य रूप से समाज सेवी दीपक चौहान ,दीपक यादव, सुनील कुशवाह ‘सौरभ यादव ,अरुण यादव ‘ललित यादव ‘धर्मेंद्र यादव ‘राहुल यादव भूरा यादव ‘नीरज यादव मौजूद रहे।