4 जुलाई 2020, इछावर, जलील खान
इछावर नगर के वार्ड क्रमांंक 6 पिंडंरपुरा दिवाडिया रोड इलाके मे एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पाँजेटिव आई थी। इसके बाद प्रशासन ऐक्शन मे आया और नगर के दिवाडिया रोड पिडंर पुरा इलाके को कटेमेंट एरिया घोषित किया और इलाके को सील कर दिया गया था इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कटेनमेंट एरिये के लोगो के स्वास्थ्य की जानकरी एव कुछ लोगों के सेपल लिये गये थे उसी के तहत आज शनिवार को एक युवती की रिपोर्ट भी पाँजेटिव आई है
युवती इछावर के सबसे पहले मिले कोरोना पाँजेटिव शिक्षक के चाचा की पुत्री है। जिसे सीहोर रिफार किया गया है। नगर मे कोरोना का दुसरा पाँजेटिव मरीज मिलने से नगर सहित आसपास दहशत का महौल बना हुआ है।