इछावर नसरल्ललागंज स्टेटहाईवे पर गाय माता हो रही हैं हादसे का शिकार

4 जुलाई 2020, इछावर, जलील खान

   इछावर नसरल्ललागंज स्टेटहाईवे  पर गाय माता हो रही  हैं हादसे का शिकार 

रास्ते पर आवारा मवेशी का प्रति दिन बीच रोड पर ही जमावड़ा बना रहेता है । एक और बड़ी संख्या में प्रतिदिन रेत का परिवहन भी बे रोक टोक के जारी है। रेत के  तेज दौडते रेत के वाहान इन दिनो मवेशियों को शिकार बना रहे है।

शुक्रवार को करीब  रात आठ बजे एक गाय जो कि रास्ते पर चल रही थी एक डंपर वाले ने कुचला लगभग 30 मीटर तक गाय टायर में घिसा कर 30 मीटर तक आई जिससे गाय की वहीं पर मृत्यु हो गई। परसों के दिन बीती रात को किसी वाहान  वाले ने एक गाय को कुचल गया था जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई थी।

गांव वालों ने गाय को रास्ता पर से हटा कर दूर गांव बाहर फेंक दिया था । इछावर के खैरी जोड पर भी पिछले दिनो एक रेत के डंपर ने  शिकार बना लिया  था।  आज शुक्रवार एक बार फिर नसरल्ललागंज इछावर रोड पर  हादसा हुआ।

क्यों नहीं दे रहा है प्रशासन ध्यान ऐसा न हो किसी दिन रेत के तेज गति से इछावर से नसरल्ललागंज एव दिवाडिया रामनगर रोड पर बडी संख्या मे दौड रहे डंपर किसी राहगीर को भी शिकार न बना ले। लेकिन प्रशासन इन डंपरो पर कोई कार्यवाही नही करता जबकि पिछले दिनो इछावर थाने के पास इछावर पूलिस ने गरीब मजदूरो खेती किसानों के दो पहिया वाहानो पर चलानी कार्यवाही की जबकि इछावर नसरल्ललागंज सीहोर, रामनगर , की और बिना नम्बर, नम्बर घिसे वाले ओवर लोड रेत के डंपर कोई हरियाणा, तो कोई यु,पी तो कोई अंध्रप्रदेश गुजरात के नम्बर लिखे डंपर भी बड़ी संख्या मे रेत के परिवहन के कार्य को अंजाम दे रहे है। लेकिन हमारी इछावर पुलिस दो पहिया वाहान की ही चैकिंग चालनी कार्यवाही करती है कभी माईनिग या आरटीओ विभाग तो इस रोड पर वाहानो की चैकिंग अभियान की कार्यवाही मे दिखाई ही नही देता  इससे ऐसा लगता है की आरटीओ विभाग ने और माईनिग विभाग ने खुली छुट दे दी है। जिससे वाहानो के पायेलेट स्वतंत्र होकर गायो को शिकार बना रहे है।

ऐसा न हो किसी दिन किसी राहगीर को शिकार न बना ले। फिर लोग सडको पर अंदौलन धरना प्रदर्शन करे फिर प्रशासन की आँख खुले और तेज गति से दौड रहे वाहानो पर कार्यवाही हो । प्रशासन को समय रहते इस और कदम उठाना चाइये । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »