3 जुलाई 2020, भोपाल, रिद्धिमा
5 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा.
5 जूलाई को लगने वाला ग्रहण आषाढ़ पूर्णिमा को लगेगा. इस वजह से यह ग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन है.
सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा. इसके बाद यह 9 बजकर 59 मिनट पर अपने सबसे अधिक प्रभाव में होगा और सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह ग्रहण लगभग दो घंटे 43 मिनट और 24 सेकेंड तक रहेगा. इसी वजह से सुबह लगने के कारण्ड यह भारत मे नही दिखेगा।
इस वजह से 5 जुलाई को लगने वाला ग्रहण में सूतक काल भी नहीं लगेगा।