4 जुलाई 2020, इछावर, जलील खान
थाना क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धांंईखेडा निवासी कार सिंहं बारेला की 17 वर्ष की पुत्री उमा ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। वह शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल ब्रिजिशनगर मे अध्ययनरत थी और प्रतिदिन अपने गांव धाई खेडा ग्राम ब्रिजिसनगर अपडाउन किया करती थी जिसने आज रिजल्ट के बाद खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार इछावर थाना के अंतर्गत धाईखेड़ा निवासी कार सिहं बारेला की पुत्री उमा उम्र 17वर्ष जो की दसवीं की छात्रा थी। जिसने आज सुबह रिजल्ट आने के बाद दुखी होकर अपने ही घर में टाबिल से फंदा लगाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता की तब परिवार के लोग खेत मे कार्य कर रहे थे । पुलिस ने मौके पर जा कर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मृतका के परिजन असमंजस मे है ।