IND vs NZ: वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 7 मैच

भारत के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को उम्मीद है कि अगले कुछ वनडे मैचों में रिजर्व खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि टीम प्रबंधन चाहता है कि इस साल होने वाले आईसीसी के 50 ओवरों के विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ी मैच खेलने के लिए तैयार रहें.फील्डिंग कोच श्रीधर खुश हैं कि टीम तैयार है और गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.श्रीधर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को हेमिल्टन में होने वाले चौथे वनडे मैच से पूर्व कहा, ‘जीत ऐसी आदत है, जिसे आप जारी रखना चाहते हैं और जोश को कम नहीं होने देना चाहते, लेकिन हमें रिजर्व खिलाड़ियों को भी मैच खेलने का मौका देना होगा, क्योंकि विश्व कप से पहले सिर्फ सात मैच बचे हैं.’

श्रीधर ने कहा, ‘हम विश्व कप के लिए जाने से पहले ऐसी स्थिति नहीं चाहते जहां मुख्य एकादश खेलती रहे और विश्व कप में जब अचानक अहम मैच खेलना हो, तो रिजर्व खिलाड़ी मैच खेलने का पर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण इसके लिए तैयार नहीं हों. मुझे यकीन है कि टीम प्रबंधन भी इस बारे में सोच रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »