जिला सहकारी बैंक संचालक मंडल ने दिया सामूहिक रूप से इस्तीफा बालाघाट
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सियासी बदलाव देखने को मिला है कांग्रेस सरकार ने जहां नगर पालिका में एल्डरमैन को प्रयुक्त किया है वही अप जिला सहकारी मंच संचालक मंडल में 86 उथल-पुथल मची हुई है जिसके चलते संचालक मंडल में दो कांग्रेसी संचालकों की स्थिति के बाद अध्यक्ष सहित सभी भाजपा संचालकों ने त्यागपत्र दे दे दिया है सभी संचालकों के इस्तीफे के बाद जिला सहकारी बैंक संचालक मंडल भंग हो गया अब इसके बाद अध्यक्ष पद एवं संचालकों के निर्वाचन को लेकर फिर से कवायद शुरू हो गई है इसी तरह सहकारी बैंक संचालक मंडल के बैंक अध्यक्ष राजकुमार राजा दा ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने जो किसानों का माफ करने के लिए अपने किसानों का कर्जा माफ करने के लिए अपने वचन पत्र में जो बातें कही थी उसमें वे विफल साबित हुई है हालांकि जो कर जो किसानों का कर्जा माफ किया गया है उसमें कई डिफाल्टर हो का कर्जा था जिन्हें डिफॉल्ट को कांग्रे सरकार ने फायदा पहुंचाया किसानों का कर्ज माफ होने के चलते हमें बहुत दुख की बात है जिसके चलते जिला सहकारी बैंक ताकि किसानों के साथ सड़क पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने उनके साथ कदम से कदम सार्थक रहेंगे