प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हालात ये हैं कि सभी संभाग शीतलहर की चपेट में रहे। भोपाल समेत 25 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा।
बुधवार से सिर्फ दो-तीन दिन तक कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिलने की संभावना भी है। दिन और रात के तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है।
7 शहरों में सीवियर कोल्ड डे रहा : उमरिया, जबलपुर, मलाजखंड, सिवनी, सागर, बैतूल, खंडवा।15 शहरों में कोल्ड डे : भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, रीवा, मंडला, दमोह, होशंगाबाद, राजगढ़, धार, रतलाम, शाजापुर, ग्वालियर, गुना, दतिया। सबसे ठंडे शहर… उमरिया 2.30, खजुराहो 2.50, नौगांव 2.80, दमोह-मंडला-खरगोन 3.00, बैतूल 3.20, गुना 3.70