20, june 2020, जलील खान
योग अपनाओ इम्युनिटी बढ़ाओ- राजपाल परमार योग प्रचारक
वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना द्वारा इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 पर योगा अपनाओ इम्यूनिटी पावर बढ़ाओ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो आदर्श गांव योजना, व्यक्तित्व विकास शिविर ,इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन ,थिंक टैंक अनेक विषयों के कार्यरत है, समय-समय पर बड़े अभियान भी चलाए जाते हैं जैसे खेलकूद प्रतियोगिता व्यक्तित्व विकास शिविर वृक्षारोपण जल संरक्षण अभियान ग्राम गौरव मेला युवा दिवस आदि।
सूर्या फाउंडेशन इस वर्ष देश के 18 राज्यों में 85 जिलों के 600 गांव में 70405 परिवारों का 638 योग शिक्षक द्वारा कराया रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश क्षेत्र में 8 जिलों के 52 गांव में 6772 परिवार के 27792 सदस्य योग अभ्यास में भाग ले रहे हैं सभी परिवार अपने घर पर ही सूर्या फाउंडेशन के फेसबुक लाइव के माध्यम से योग अभ्यास करेंगे आज कोरोना महामारी के समय विश्व असमंजस की स्थिति में खड़ा है इस महामारी का प्रमाणिक इलाज उपलब्ध नहीं हो पाया है यदि इसका इलाज है तो वह उस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता है जो प्राणायाम योग खानपान से ही बढ़ाई जा सकती है सूर्या फाउंडेशन द्वारा आज 21 जून को विश्व योगा दिवस कार्यक्रम करने के लिए पूरी किया गया 1 जून से 15 जून तक गूगल लिंक के माध्यम से योग शिक्षकों द्वारा सभी परिवार में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया ।सभी परिवार को 15 से 20 तक फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो के माध्यम से अभ्यास किया गया जिसे आज सुबह 21जून 2020 को 6:30 बजे से 7:30 बजे सुर्या फाउंडेशन के फेसबुक के पेज के माध्यम से जोड़ा जाएगा। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बताए गए कॉमन योगा प्रोटोकोल के माध्यम के अनुसार योग अभ्यास क्रम किया गया योग के माध्यम से स्वस्थ भारत स्वस्थ परिवार की कल्पना को मजबूत करेंगे एवं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएंगे हमारा उद्देश्य है भारत का हर नागरिक सच तो निरोगी हो करो योग रहो निरोग कल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में के परिवारों में योग किया जाएगा उक्त जानकारी योग प्रचारक राजपाल परमार द्वारा दी गई एवं कार्यक्रम का कोर्डिनेसन अशोक कुमार द्वारा किया जा रहा है