इछावर जनपद पचायत के दूदलाई के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित

19, जून 2020, जलील खान, इछावर

इछावर जनपद पचायत के दूदलाई के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित:   

इछावर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दूधलाई में आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधा से वंचित है। जिसका ताजा उदाहरण देखने को मिल रहा है जहां पर आज भी लोग सड़क नाली या अन्य सुविधा से वंचित हैं लेकिन इस तरफ किसी  सरकार के नुमाइंदा का ध्यान नहीं गया।

आज भी लोगों को 1 फीट पानी भरा रोड और कीचड़ से गुजरना पड़ता है। लेकिन इस तरफ जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। वही ग्रामीणों  का कहना है की राजनेता एवं उनके समर्थक ग्राम मे चुनाव के समय तो बडे बडे लुभावने वादे कर चले जाते है और जैसे ही चुनाव जीते इसके बाद तो ग्रामीणों की कोई पूछ परख करने वाला ही नही दिखाई देता है ।

यही वजह है की आज  ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर यहां पर चुने हुऐ पंच भी ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीणों ने बताया की  सरपंच की मनमानी चल रही है जिससे कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । और संरपच की मनमानी के चलते ग्रामीणों मे भारी रोष है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »