20 जून 2020, जबलपुर/कटनी :
मध्यप्रदेश कटनी में पत्रकार परिवार सहित हादसे का शिकार, पत्नी सहित दर्दनाक मौत, बच्ची गम्भीर
कटनी में 2 दिन पहले एक पत्रकार लखन रैदास की अचानक मृत्यु के बाद एक और बुरी खबर आ रही है। टीवी चैनल से जुड़े एक और युवा पत्रकार संजय पाांडे हादसे का शिकार बन कर जान गंवा बैठे। हादसे में उनकी पत्नी की मौत की खबर है जबकि बच्ची गम्भीर है।
घटना अब से कुछ देर पहले मझगवां फाटक की बताई गई है। संजय पांडे निवासी वेंकट वार्ड पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से हनुमान मंदिर मुहास जा रहे थे।
संजय की बेटी का पैर फ्रेक्चर हो गया था उसी को लेकर मुहास जा रहे थे तभी टोल प्लाजा से थोड़ा आगे डंपर की चपेट में आ गए। संजय की मौके पर ही मौत हो गई।