31 मई 2020, रायसेन, अमित श्रीवास्तव
ब्रेकिंग रायसेन
अग्रता न्यूज़ की खबर का हुआ असर
दो दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित की थी वन मण्डल ओबेदुल्लागंज में भ्रष्टाचार की खबर जिसके बाद ।
वनमण्डलाधिकारी ओबेदुल्लागंज अनिल कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण ।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को तबबज्जो न देने और कार्य में मनमाना रवैया अपनाने के कारण हुआ तबादला ।
अनिल कुमार सिंह के ओबेदुल्लागंज वनमण्डल अधिकारी बनने के बाद बढ़ गया था वनमण्डल में भृष्टाचार ।
2016 भारतीय वनसेवा बैच के विजय कुमार होंगे ओबेदुल्लागंज के नए वनमण्डलाधिकारी ।
विजय कुमार के वनमण्डलाधिकारी बनने के बाद संभवतः भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम ।