रोड पर पड़ी गिट्टी के कारण हुआ एक्सीडेंट

31 मई 2020, विजय रामटेक, टिमरनी रहटगाॅव

रोड पर पड़ी गिट्टी के कारण हुआ एक्सीडेंट

रहटगांव सिराली रोड के मध्य कासरनी के पास रात्रि 8:00 बजे अपने खेत से आ रहे आशीष पिता मदनलाल राठौर उम्र 34 वर्ष निवासी रहटगाॅव की मोटरसाइकिल रोड पर पड़ी गिट्टी की वजह से फिसल जाने के कारण एक्सीडेंट हो गया। जिसे सिर में चोट आई और नाक कान से खून बहने लगा उसे 108 की मदद से रहटगाॅव सामुदायीक स्वास्थ केन्द्र लेकर आऐ। यहा से आशीष को हरदा रिफर किया गया। हरदा से भोपाल ले जाया गया । 108 पायलट मनोज मालाकार और ई एम टी अनिल वर्मा के द्वारा आशीष राठौर को भोपाल हॉस्पिटल ले जाया गया। ठेकेदार अपनी मनमर्जी से रोड का सामान गिट्टी रेत सिमेंटकहीं भी पटक देते है । इससे आए दिन एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ रहता है परंतु इस ओर कोई भी अधीकारी या ठेकेदार ना ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है । अगर ठेकेदारों की इस लापरवाही पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »