जन मानवता जांबाज सिपाही, ईशानगर थाना के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा द्वारा अपराधियों पर लगाम

1 जून 2020

!.जन मानवता जांबाज सिपाही, ईशानगर थाना के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा द्वारा अपराधियों पर लगाम, जनता से करवाया लाकडाउन का पालन: पुलिस कप्तान के नेतृत्व में निर्देशों पर कर्तव्यों के प्रति सजग.!!

जन मानवता एवं कर्तव्यों के प्रति सजग जांबाज सिपाही, थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने छतरपुर जिले में ईशानगर थाना की कमान संभाली है, तब से ईशानगर क्षेत्र में अपराधों के ग्राफ में कमी एवं ला एंड आर्डर का पालन हो रहा है। लोकडाउन में मनीष मिश्रा की टीम द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखी गई l वही अपराधियों व कालाबाजारियों पर भी शिकंजा कसा है, जिस तरह से जिला कलेक्टर का निर्देश रहा उसमें मनीष मिश्रा कहीं पीछे नहीं दिखाई गए l अपने सिपाहियों एवं स्वयं की कर्तव्यनिष्ठा से लोकडाउन का ईशानगर क्षेत्र में भरपूर पालन करवाया गया, फर्जी समाजसेवियों व समाज सेवा के नाम पर कर रहे नंबर दो के धंधे वालों को भी मुंह तोड़ जवाब देकर उजागर किया है l वही ईशानगर क्षेत्र में कुछ असामाजिक धन्धों को गुप्त में जमकर चला रहे थे तो मनीष मिश्रा की पैनी नजर से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया एवं उचित कार्यवाही कर पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा व अपनी ड्यूटी का भरपूर फर्ज निभाया है। मनीष मिश्रा ने यही नहीं अपितु सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजिंग, फेस मास्क जैसी छोटी छोटी बातों का अपने क्षेत्र में भरपूर पालन करवाया है l क्षेत्र में धारा 144 का भरपूर पालन किया गया साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहयोग से आज ईशानगर थाना अंतर्गत कोरोना जैसी महामारी बहुत दूर है l जिला प्रशासन की नीति एवं निर्देशों का का पालन करते हुए पुलिस कप्तान के आदेशों का भरसक पालन करने का प्रयास किया है और वही ईशानगर क्षेत्र की जनता के सहयोग से लाकडाउन सफलतम रूप में रहा। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने ईशानगर क्षेत्रवासियों से यही अपील है कि जिस तरह से आप लोगों ने इतने दिनों तक साथ दिया है, कुछ दिनों और नियमों व कायदे कानूनों का पालन करते हुए अपने गांव और जिला प्रदेश व देश को बचाए एवं फेस मास्क सैनिटाइजिंग सोशल डिस्टेंसिंग आदि का विशेष ख्याल रखते हुए घर पर साबुन का प्रयोग करे, साबुन से बार बार हाथ धोए घर परिवार में रह रहे, बुजुर्गों का ख्याल रखें, गरीब लोगों की मदद करें एवं शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न ना करें, इस तरह से स्वच्छ गौरिहार सफल लोगों बनाने का प्रण लेकर शासकीय निर्देशों का पालन कर कोरोना जैसी महामारी को हराकर अपने गांव क्षेत्र व देश को जिताना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »