20 मई 2020, अमित श्रीवास्तव, रायसेन
सतलापुर मंडीदीप में एक नवविवाहिता के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना प्राप्त हुई है
18 मई को जाटखेडी भोपाल से शादी की विदाई के बाद सतलापुर आई थी महिला
शादी के पहले भोपाल में 18 मई को ही लिया गया था सैंपल।
भोपाल से पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना मिलने पर,पीड़ित महिला द्वारा की गई खबर।
महिला के परिवार वालों ने भोपाल से इन्हे बताया।
शासन के नियम अनुसार अब पीड़ित का नाम, सार्वजनिक नहीं किया जाएगा ।