20 मई 2020, इछावर जलील खान
हाईवे से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को न्यायाधीश द्वारा कराया गया स्वल्पाहार व भोजन
कोसमी स्टेट हाइवे से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश राज्य वर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन मे इछावर तहसील विधिक समिति के न्यायाधीश भारत रघुवंशी द्वारा बुधवार को स्वल्पाहार कराया गया साथ ही उन्हें भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही दीवड़िया उपार्जन केंद्र पर सराहनीय कार्य करने पर कर्मचारियों व कोटवार को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम ब्रिजेश सक्सेना, डीएसपी मनीष राज , नायब तहसीलदार डाली मौजूद थी ।