20 मई 2020, अमित श्रीवास्तव रायसेन
मुख्य वन संरक्षक भोपाल के द्वारा किया गया तेंदू पत्ता फड़ो का निरीक्षण ।
मुख्य वन संरक्षक भोपाल रविन्द्र सक्सेना द्वारा वन मण्डल ओबेदुल्लागंज की चिकलोद और गौहरगंज रेंज की तेंदू पत्ता केंद्रों (फड़ो) का निरीक्षण किया गया रविन्द्र सक्सेना द्वारा चिकलोद रेंज में तिलेंडी,बिंजोर, गौहरगंज रेंज में साजड़ी फड़ो का निरीक्षण किया गया । ओबेदुल्लागंज वन मण्डल के तेंदू पत्ता प्रभारी अधीक्षक बी पी सिंह द्वारा बताया गया कि 15 समितियों के माध्यम से 19100 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य है । लक्ष्य के विरुद्ध दिनांक 17-5-2020 तक 1875.855 मानकबोरा संग्रहण किया जा चुका है तेंदू पत्ता संग्रहण केन्द्रों पर कोविड 19 के निर्देशों का पालन किया जा रहा है । फड़ो में संग्रहण कार्ड में गिनती करने के बाद तत्काल दर्ज करने एवं समय सीमा में क्रेता को परिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी को दिए । साथ ही मुख्य वन संरक्षक रविन्द्र सक्सेना द्वारा साप्ताहिक भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए ।