27, march 2020, लाडकुई से शरीफ खान की रिपोर्ट
नसरुल्लागंज थाना प्रभारी द्वारा लॉक डाउन पर अपील
नसरुल्लागंज नसरुल्लागंज थाना प्रभारी से शिशिर दास के द्वारा जनता से अपील की गई कि वह अपने अपने घरों में रहे
कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले को संपूर्ण लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में सीहोर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जन-साधारण की सुविधा एवं संक्रमण से बचाव के लिए निम्नानुसार अपील वाहनों से की जा रही है और जनता को पुलिस द्वारा समझाइश भी दी जा रही है लाडकुई क्षेत्र में लगातार पुलिस के समझाने के बाद भी कई दुकानदार एवं जनता से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से बाहर ना निकले पुलिस द्वारा लगातार समझाया गया और इस पर कल लाडकुई पुलिस के द्वारा हल्का बल का उपयोग किया गया वही सिमपुर में भी पुलिस के द्वारा आने जाने वाले लोगों पर चेकिंग और उन्हें घर बैठने की समझाइश दी जा रही है ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके एवं दुकानदारों को भी समझाया जा रहा है कोरोना वायरस के खतरे एवं संक्रमण को देखते हुये लॉकडाउन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें
घर से बाहर न निकले अपने घरों में सुरक्षित रहे। अनावश्यक रूप से बाहर घूमते पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी
लॉक डाउन के दौरान नसरुल्लागंज क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं के बाज़ार को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है. सभी अपने ही जोन में निर्धारित समय सीमा में जाकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए सामान क्रय करें. किसी भी जगह भीड़ एकत्रित न करे
दूध वितरण केन्द्र, सांची पार्लर तथा इनके परिवहन को छूट प्रदान की गई है। मोटर सायकल इत्यादि से दूध वितरण करने वालों को छूट प्रदान की गई है
दवाई की दुकानों को छूट प्रदान की गई हैं । दवाई लेने के लिये केवल एक ही व्यक्ति जाये। दवाई दुकानों पर भी सोशल डिस्टेन्स का नियम पालन करते हुए भीड़ एकत्रित न करेंआवश्यक वस्तु के आपूर्ति एवं वितरण करने वाले सभी वाहनों को परिवहन की छूट प्रदान की गई है। उन्हें किसी भी स्थान पर रोका नहीं जा रहा हैसभी सब्जी मण्डी में निर्धारित किये गए समय में ही थोक विक्रेता को सब्जी मिलेगी। फुटकर विक्रेता बाजार में घूम कर सब्जी को विक्रय कर सकेगें ।क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की किसी भी प्रकार से कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है और निरंतर आपूर्ति की जा रही है। अतएव अनावश्यक अफवाहों से ना डरे