27 मार्च 2020, भोपाल, रिद्धिमा
आज सुबह 5 बजे से ही मौसम ने ली करवट। तेज़ गरज के साथ बारिश ने भोपाल शहर को भीगो दिया।
एक तरफ कोरोना की मार झेल रहे है दूसरी ओर बारिश ने मुश्किल बढ़ा दी सीजन के बदलाव से सर्दी जुखाम के मरीज पहले से ही हॉस्पिटल मे कतार लगाए हुए थे अब ओर मौसम मे ठंड घुल जाने से मरीज़ बड़े जाएंगे।
वही किसानों के ऊपर आई बड़ी मुसीबत फसलें खराब कर रही है यह बारिश।
अब देखना यह है कि किसानों के मसीहा कहलाने वाले शिवराज अपने मध्य प्रदेश के किसानों की कैसे मदद करते हैं