27 march 2020,
नसरुल्लागंज ( सीहोर )
दिव्यांश राठौर
जहां इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है वही नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है.
इसी को मद्देनजर रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने एहतियाती दिखाते हुए डॉक्टर के काउंटर के पास और दवा वितरण के कक्ष के पास गोले बना दिए 4 मरीजों को इन गोलों के अंदर खड़े होने के निर्देश दिए ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए और यह वायरस एक दूसरे के पास ना पहुंचे.
वही नसरुल्लागंज पुलिस भी समय-समय पर आकर अस्पताल का निरीक्षण कर रही है और लोगों को हिदायत दे रही है कि सावधानी ही सुरक्षा है.