18 march 2020, riddhima
एक तरफ कोरोनावायरस से निपटने के लिए दुनियाभर में कंपनियां नए-नए तरीके आजमा रही हैं। इसी के चलते मुनाफा भी कमाने की कोशिशें की जा रही है।
बैंक खाता खोलने के बदले मास्क फ्री दे रहे हैं। कुछ कंपनियां सेगमेंट बदलकर सैनिटाइजर्स बनाने मे लग गयी है।
डॉमिनोज, स्विगी, जोमैटो जैसी कंपनियों ने कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी की शुरुआत की है। डिलीवरी एक्सपर्ट जब ग्राहक के घर पहुंचेगा तो वह एक कैरी बैग ग्राहक के दरवाजे के सामने रखेगा और कुछ फीट पीछे जाएगा। वह तब तक खड़ा रहेगा, जब तक ग्राहक ऑर्डर ग्राहक द्वारा रिसीव नहीं कर लिया जाता।
फ्रांस के लग्जरी गुड्स समूह एलवीएमएस ने परफ्यूम कारखानों में सैनिटाइजर्स बनाना शुरू कर दिया है।
साइकोपॉम्प माइक्रो डिस्टिलरी ने हैंड सैनिटाइजर्स बनाने का काम शुरू किया है।
चीन के बैंकों ने काेराेनावायरस के इफेक्ट में कारोबार में आई मंदी को दूर करने के लिए एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। बैंक अपने यहां अकाउंट खोलने के एवज में ग्राहकों को मुफ्त में मास्क मुहैया करा रहे हैं। वीचैट-पे अकाउंट्स से डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक कराने पर यूजर को पांच मास्क दिए जा रहे हैं।