बीएसई 810 अंक नीचे और निफ्टी 230 पॉइंट नीचे बंद हुए

18 मार्च 2020, मार्किट वाच

बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। कारोबार बंद होने के बाद सेंसेक्स 810.98 अंक नीचे 30,579.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 230.70 अंक नीचे 8,966.70 पॉइंट पर बंद हुआ। बीएसई 2.58% और निफ्टी 2.51% नीचे रहे। शुरुआती कारोबार में गिरने के बाद दोपहर तक कारोबार में तेजी दिखी, लेकिन कारोबार के आखिरी सत्र में दोनों बाजार नीचे गिरकर बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »