18 मार्च 2020, भोपाल रिद्धिमा
सीएम हाउस के सामने बैठे एक लक्ष्य गुप्ता केवल 13 साल के है आठवी की परीक्षा हाल ही मे दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना राजनीतिक गुरु मान रहे लक्ष्य। उसका कहना है कि कमलनाथ के साथ प्रदेश की पूरी जनता है। इसलिए सरकार को किसी प्रकार की समस्या नहीं है। जब तक यह संकट टल नहीं जाता, वह सीएम हाउस के सामने ही बैठा रहेगा। लक्ष्य अपने साथ स्लोगन लिखे पोस्टर भी लाएं हैं। इसमें लिखा है- ‘मुझे मेरे मुख्यमंत्री पर गर्व है, ईश्वर आपके साथ है… प्रदेश की जनता आपके साथ है… और मैं आपके साथ हूं.