हरदा जिले के चारूवा मंदिर में कोरोना वायरस का असर

18 मार्च 2020, हरदा, विजय रामटेक

हरदा जिले के चारूवा मंदिर में कोरोना वायरस का असर

चारूवा जिले के प्राचीन मंदिर गुप्तेश्वर मेले में कोरोना वायरस के कारण प्रशासन के निर्देशानुसार भीड़ वाले इलाकों में कोरोना वायरस फैलने की अधिक संभावना जताते हुए आज गुप्तेश्वर मेले में पहली बार दुकानदारों को कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश में तहसीलदार अलका एक्का ने मेले में लगी दुकानों को दो दिन में हटाने का आदेश दिया ।

जिससे फैल रहे कोरोना जैसे घातक वायरस से बचने के उपाय बता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज कोरोना वायरस के चलते मेले में लोगों का आना जाना कम हो गया वहीं मेला कमेटी अध्यक्ष बसंत राव शिंदे आर आई एम पी दुबे कैलाश चंद्र व्यास शिवदत्त शास्त्री गोविंद मुकाती पूनमचंद पाटिल कुलदीप लववंशी ने दुकानदारों को समझाइश दी और कहा कि आप अपनी दुकानें स्वयं हटा ले और शासन के और आज की इस समस्या से निपटने के लिए हमारा सहयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »