इछावर मे रंग पचंमी पर जमकर उडया गया रंग गुलाल । निकला जुलूस ।

14 march 2020, इछावर, जलील खान

इछावर मे रंगपंचमी बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही छोटेछोटे बच्चे व बडे युवा एवं बुजुर्ग एक दुसरे को रंग गुलला लगाकर रंगपचमी का त्यौहार मनाते दिखे।

रंग गुलला मे युवितिया भी पीछे नही थी अपनी अपनी टोलियों मे एक दुसरे के घरो पर पहुचकर रंगपचमी का रंग गुलाल मे सरोवर नजर आ रही थी।

वही नगर मे रंग पचमी का जुलूस भी ढोल नगडो के साथ नगर के पान चौराहा, वर्माचौक, पुराना बसस्टैंड, कोलीपुरा, खेडीपुरा, सुतारपुरा, मैन बाजार गाँधी मार्ग यादवपुरा, आजाद चौक सहित नगर के प्रमुख मर्गा से निकाला गया जहाँ बडी संख्या मै हुलियारे जुलुस मे मौजूद थे साथ ही नगरपालिका के पानी के टेकर से हूलियारे पानी की बौछारें करते सडकों पर नाचते गाते रंगपचमी का त्यौहार बडी धूमधाम के साथ मनाते दिखाई दिये।

वही इछावर सहित आसपास ग्रमीण क्षैत्र मे भी रंग पचमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई ।वही नगर मे जमकर उडाया गया रंग गुलाल । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »