14 मार्च 2020, इछावर, सिहोर, जलील खान
श्रीनगर मे शहीद हुऐ ओमप्रकाश मर्दानीया की सातवी पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक इछावर के ग्राम शाहपुरा पहुंचकर शहीद ओमप्रकाश मर्दानीया को तिलक लगाकर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं भाजपा के युवा नेता एवं समाजसेवी चद्रपाल दरबार ने शहीद ओमप्रकाश मर्दानीया के जीवन पर विचार व्यक्त किए और उनकी मां और उनके परिवार को प्रणाम करते हुए कहा हमेशा हमेशा के लिए देश और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करने वाले शहीद ओमप्रकाश मदानिया को श्रद्धा सुमन अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना कि उनका वैकुंठ में वास हो और इस पावन भूमि पर पुनः जन्म ले शत शत नमन।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा जी चंद्रपाल सिंह दरबार ग्राम पंचायत जमुनिया फतेहपुर के सरपंच चैन सिंह ठाकुर युवा नेता राजपाल परमार, प्रवेश वर्मा अनोखी लाल परमार (पंचायत सचिव) देवेंद्र सिंह , गोविंद सिंह दरबार व शहीद ओमप्रकाश मर्दानीया के भाई दिनेश मर्दानीया दिनेश वर्मा आदि साथी दरबार फैंस क्लब इछावर मे उपस्थित थे।