9 march 2020, इछावर, जलील खान
इछावर तहसील के सबसे बड़े आदिवासी क्षेत्र कोलार डैम वीरपुरा में रविवार को भगोरिया मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
जहां बड़ी संख्या में आदिवासी इछावर क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्र से कोलार डैम हाट बाजार मे मेले शिरकत की जहां आदिवासियों लोगों अपनी परंपरागत पराधीन वेशभूषा में रंग बिरंगी पोशाक मे ढोल की थाप पर नृत्य करते बाजार मे दिखाई दे रहे थे।
ग्राणीण लोग आसपास से फूल की बारिश आदिवासियों पर करते नजर आये। वैसे भगोरिया मेले की शुरुआत इछावर ब्रिजिश नगर हाट से शनिवार को शुरुआत चुकी थी वही दूसरा आदिवासियों का मेला इछावर के वीरपुरा डेम कोलार में आयोजित किया गया। वही रविवार को बिलकिसगंज क्षेत्र के हाट बाजार में भी भगोरिया मेले का आयोजन किया गया जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिलकिसगंज हाट बाजार में बड़ी संख्या में भगोरिया मेले का आनंद उठाया इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में आदिवासी उपस्थित हुए ।