नही थम रहा अवैध ओवर लोड रेत डंफरो का सिलसिला

9 मार्च 2020, इछावर, जलील खान

इछावर/सिहोर

इछावर मे नही थम रहा अवैध ओवर लोड रेत डंफरो का सिलसिला अधीकारियो की आँखो के सामने  एवं उनके कार्यलय  के सामने से  निकल रहे है  रात दिन अवैधा  रेत के डंपर।

सुबह सुबह दिवडिया रोड से आष्टा, इन्दौर,शुजालपुर शाजापुर को और निकल जाते हे।  रेत माफियाओं पर माईनिंग अधिकारी इस और ध्यान नही देते यही वजह है की रेत माफियाओं के होसले बुलंद है।

जिले के प्रभारी मंत्री या प्रशासन के आलाधिकारी  दावे करें लेकिन उनके दावे  हवा हवाई साबित हो रहे है।

इछावर क्षैत्र मे रात दिन बड़ी संख्या मे रेत के डम्फर इछावर राजस्व कार्यलय एवं  इछावर थाने के सामने से  बगेर किसी रोकथाम के सुबह से शाम तक ओवर लोड डंपर सरपट तेज गति से मुख्य मार्ग नसरूलागंज सीहोर हाईवे  एव दिवडिया रोड की और निकलते रहते है।

इस विषय में ट्रेनिंग पर है इछावर थाने में DSP   मनीष राज  का कहना है की सभी अवैध रेत डंफरो पर कार्यवाही की जाएगी। यदि मेरे सामने से कोई डंपर अवैध  निकलता दिखाई दिया तो उस पर कार्यवाही की जायेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »