8 मार्च 2020, भोपाल, रिद्धिमा
लालघाटी स्थित ओम शिव नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की घटना
भोपाल के लालघाटी में बाइक से आया एक चोर सहकारिता विभाग के अधीक्षक के बंद मकान से 11.5 लाख का माल चुरा ले गया। शुक्रवार सुबह 11:38 बजे वह बाउंड्रीवॉल फांदकर दाखिल हुआ। दरवाजे का ताला तोड़कर 20 मिनट में वारदात कर गया। चोरी से पहले रेकी की। वीडियो कॉल कर किसी से मकान की पुष्टि की। मकान अधीक्षक का ही है, ये पुष्टि होने के बाद ही चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। बाइक छोड़कर पैदल ही हाथ मे चोरी का माल लेकर निकल गया।
कोहेफिजा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।