3 march 2020 इछावर जलील खान
19 साल की युवती भावना का शव दो दिन बाद कुऐ मे तैरता मिला
इछावर से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम मुडला मे एक युवती भवना पिता मानगीर उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुडला तहसील इछावर की निवासी जिसका शव कुऐ मे दो दिन बाद तेरता दिखाई दिया।
बताया जाता है की युवती 1मार्च को कुऐ पर पानी भरने गई थी जहाँ परिवार के लोगो का कहना है की पैर फिसलने से वह कुऐ मे जा गिरी। लेकिन सबसे बडी ग्राम मे चर्चा इस बात की है कि जब युवती एक मार्च की शाम को घर पर नही लोटी तो परिवार के लोगो ने इसकी तलाश क्यो नही की ओर फिर इछावर थाने मे कोई गुमशुदा की कोई रिपोर्ट नही कराई।
इछावर थाने मे परिवार के लोगो ने सुचनार्थ क्यों नहीं दी। सुचना न देना और दो दिन बाद शव का मंगलवार को सुबह शव कुऐ से मिलना ग्रामीणी मे जनचर्चा बना हुआ है। शव को कुऐ से निकालकर पीएम के लिए इछावर लया गया जहाँ से पीएम के बाद शव को उसके परिवार के लोगो को सौप दिया इछावर पुलिस मामले की जाँच मे जूटी है।