आयुष्मान भारत शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज दो दिन चला शिविर

3 मार्च 2020, नसरुल्लागंज, दिव्यांश राठौर

आयुष्मान भारत शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज दो दिन चला शिविर

नसरुल्लागंज आयुष्मान भारत योजना के तहत 1 मार्च को ग्राम खींच में रखा गया था जिसमें 135 रजिस्ट्रेशन हुए। 108 लोगों को योजनाओं का लाभ मिला।

ग्राम चीज में तीन व्यक्ति कैंसर के भी पाए गए 2 मार्च कौ नसरुल्लागंज पवार धर्मशाला में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 115 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें मरीज की जांच एवं उनका इलाज किया गया जिसमें 115 मरीजों की जांच की गई थी 25 हड्डी के मरीज तीन कैंसर के एवं नसरुल्लागंज एवं चीँच ऐसे दोनों जगह मिलाकर 223 व्यक्तियों को फायदा मिला।

ग्राम चीच वासियों ने कांग्रेसी प्रदेश सचिव ममता कीर एवं पूरी टीम को बधाई दी ऐसे ही नसरुल्लागंज में कांग्रेस जिला महिला उपाध्यक्ष एवं युवा रमा पटेल को भी नसरुल्लागंज के लोगों ने बधाई दी एवं कहा कि रमा पटेल को ऐसे कार्यक्रम करवाते रहना चाहिए जिसमें जनता का फायदा हो।

रमा पटेल से पूछा कि आपको ऐसे कार्यक्रम करवाने में कैसा लगता है रमा पटेल ने बताया कि अगर मुझसे नगर वासियों की कुछ सेवा अगर कर सकूं तो मुझे बहुत खुशी होती है एवं नगर वासियों ने आशा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों की बढ़ाई करते हुए कहा कि आप ऐसे ही हर महा एक ना एक कैंप लगाते रहे जिसमें लोगों की मदद भी हो सकेगी।

आशा हॉस्पिटल मंडीदीप केस टापू ने भी मरीजों की बहुत सेवा की जिसमें डॉक्टरों की टीम ने वजन बीपी नापा एवं दवाइयां वितरण की गई डॉक्टरों की मैं हड्डी के विशेषज्ञ रोग के डॉक्टर एवं अन्य डॉक्टर विशेषज्ञ उपलब्ध थे।

जिसमें डॉक्टर मोनिका जैन डॉक्टर रजनीश जैन डॉक्टर आदिल भी डॉ माजिद कुरेशी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह डॉक्टर मसूद उस्मान जितेंद्र मिश्रा कंचन रवि कुशवाह के द्वारा मरीजों की जांच की गई जिसमें कांग्रेसी नेता रमा पटेल ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ जनरल फिजीशियन के विशेष डॉक्टर मरीजों का इलाज किया गया शिविर में आकर मरीजों ने मुफ्त इलाज का लाभ लिया एवं मरीजों ने रमा पटेल का आभार व्यक्त कीया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »