2 मार्च 2020, इछावर, जलील खान
नगर मे सोमवार को उस समय बडा हादसा होने से बच गया जब दोपहर को लगभग 2 बजे के करीब कुछ मजदूर पानी की टंकी के निर्माण मे कार्य कर रहे थे ।
मजदूरो द्वारा जुगाड तकनीकी से निर्माण मटेरियल सीमेंट, गिट्टी, रेत के घोल को 50फिट उचाई पर एक ट्रेकटर से खीच कर उपर चढाया जा रहा था तभी जुगाड़ कुंदे मे से एक बाल्टी निकलकर धाडम से मजदूर के पैर पर गिर गई जिससें मजदुर मोहन नायक ग्राम बिछौली घायल हो गया।
वह तो गनीमत रही की मजदूर के सर पर बल्टी नही गिर नही तो बड़ी घटना हो सकती थी मजदूर मोहन का इलाज जारी है ।