4 मार्च 2020, धार, रिद्धिमा
12 वीं की परीक्षा के छात्र की पगड़ी उतारकर जांच पर हंगामा
घटना धार से लगभग 55 किलोमीटर दूर धामनोद कस्बे के परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या विद्यालय में सोमवार को हुई। 12 वीं की परीक्षा देने पहुंचे सिख छात्र हरपाल सिंह को जांच के दौरान महिला शिक्षक ने पगड़ी उतारने को कहा। छात्र ने शुरू में इससे इनकार कर दिया और केन्द्र के प्रभारी से संपर्क किया। इसपर केन्द्र प्रभारी ने भी उससे परीक्षा नियमों का पालन करने को कहा।
छात्र हरपाल ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसकी पगड़ी उतारकर जांच की गई और फिर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया।