13 फरवरी 2020, भोपाल, रिद्धिमा
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन का रैंप अचानक से ढह गया, जिसमें 8 लोग जख्मी हुए हैं।
मप्र सरकार ने गंभीर घायलों को 50 हजार और चोटिलों को 10 हजार की मदद दी गई है।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भोपाल स्टेशन पर हुए हादसे में घायलों से मिलने हमीदिया अस्पताल पहुंचे। शर्मा ने चिकित्सकों को अस्पताल में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।
पीसी शर्मा ने कहा भोपाल स्टेशन पर, प्लेटफार्म नम्बर दो पर पुराने फुट ओवरब्रिज का एक स्लेब गिरने की दुखद खबर प्राप्त हुई , नौ यात्रियों के घायल होने की खबर है ॥ इस विकट परिस्थिति में हमारी कमलनाथ जी की सरकार सभी घायलों के साथ हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार घायलों को 50 हज़ार रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी,घायलों का ईलाज मुफ्त किया जायेगा , घटना की मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाएगी , रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखकर ऐसे सभी स्टेशनों पर जांच और मरम्मत की मांग की जायेगी।
रेलवे अधिकारियों को दी गई थी ब्रिज के जर्जर होने की जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया। घटना के दो घंटे बाद रेलवे कर्मचारियों ने घटना स्थल से मलबा हटा लिया है। प्लेटफार्म नंबर 2 से दो ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। कैंटीन संचालक रमेश स्टेशन मास्टर से रैंप और ब्रिज के कमजोर होने और उसका हुक निकल जाने की जानकारी दी थी। लेकिन रेलवे ने शिकायत को किया अनसुना कर दिया। जब रैंप गिरा तो कुछ यात्री इसके नीचे भी बैठे हुए थे। तभी छज्जा नीचे गिरा, कुछ लोग भागे और चिल्लाए।इस दौरान भी कुछ लोग चोटिल हो गए।
हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने इस बात से इंकार किया है कि उन्हें रैँप या रेलवे ब्रिज के जर्जर होने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि अगर जानकारी मिलती तो इसकी जांच कराई जाती।