13 फरवरी 2020, भोपाल, रिद्धिमा
यूनानी डे सेलीब्रेशन एंड नेशनल सेमीनार ओन यूनानी मेडीसन का आयोजन गांधी मेडिकल कॉलेज मे किआ गया। जिसमे पीसी शर्मा उपस्थित रहे।
पीसी शर्मा ने कहा कि जटिल बीमारियों का बेहतर इलाज यूनानी चिकित्सा पद्दति में है। चूना भट्टी क्षेत्र में स्थित यूनानी चिकित्सालय में एम्बुलेंस की मांग पर एंबुलेंस उपलब्ध करवाने की बात कही,यूनानी मेडीसिन डे पर चिकित्सकों और यूनानी मेडीसिन के छात्रों और यूनानी मेडिसिन से जुडे सभी को बधाई दी।